Written By
Om Prakash
शुभमन गिल भारतीय टीम के बहुत ही उन्दा खिलाडी है
2018 में उन्होंने अपने करियर की पहली बड़ी पारी खेली थी
2018 साल इनको आईपीएल में भी शामिल किया गया
कुछ लोगों ने इनको भविष्य का वीरेन्द्र सहवाग घोषित कर दिया है
शुभमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 में पंजाब में फाजिल्का जिले में हुआ था
इनके पिता का नाम लखविंदर गिल है,
शुभमन गिल अंडर-19 टीम में तीसरे नंबर के सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है, हालांकि विराट कोहली अभी भी पहले नंबर पर है
इनको लगातार दो साल के लिए बेस्ट जूनियर खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला है
2018 में होने वाले आईपीएल में इनको 1.8 करोड़ में कोलकत्ता नाईट राइडर द्वारा खरीदा गया
शुभमन गिल इस साल गुजरात की टीम की ओर से खिलते दिखाई दिए
शुभमन गिल की सारा को डेट कर रहे हैं.
क्रिकेटर शुभमनगिल को यात्रा करना और खेलना काफी पसंद है।
क्रिकेटर शुभमनगिल के 7 शतक हैं और 15 अर्धशतक।