दिल को छू जाने वाली लव शायरी

By: IND Hindi Tech

सिर्फ मेरे चाहने से मोहब्बत कहाँ पूरी होगी मेरी खातिर थोड़ा ही सही बेचैन तू भी तो हो

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ   तेरे बिन, तेरी तरह तेरी कसम तेरे लिए!!

फासले बढ़ने के हर फैसले आपके थे हम तो आज भी आपके हैं कल भी आपके थे....

तबीयत एक की खराब हो और चेहरे दोनों के बीमार नजर आए वो प्रेम है!!

काश.. बचपन के खिलौने की तरह छुपा लूं तुम्हें, आसूं बहाऊ पांव पटकू और पा लूं तुम्हे....

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का..!!

यूँ ही रिहा नहीं हो सकोगे    जहन से हमारे बड़ी सिद्दत से     तुम्हैं दिल में बसाया है...

उनसे मुलाक़ात के सिलसिले क्या बन्द हुए, मुद्दतें बीती हैं आईने से रूबरू हुए।

तुम्हें अपने शब्दों में, इतनी गहराई से लिखुंगा  मैं.....   कि पढ़ने वाले को,  तुझे जानने की, तलब होगी !!

उसके पैरों में पायल डाल कर उसके              कदमों में दिल बिछा दिय कुछ इस तरह से हमने उसको अपने दिल का हाल बता दिया.

ये बिगड़ते बनारस के लोगों को सुधार दो ना ।। सुनो ना ये भारी झुमका उतार दो ना ॥

कुछ ज्यादा कहां चाहता हूं तुमसे, बस तुम्हारे केशों में उंगलियां फिरा उन्हें संवारना चाहता हूं, तुम्हारी हथेली पर अपनी उंगलियां उलझाकर कुछ क्षण साथ में बिताना चाहता हूं, कहीं तुम बिसर भी जाओ मुझे तो मेरा प्रेम याद रहे बस उतने प्रेम का अधिकार चाहता हूं...!!!

गहने, कंगन, झुमके, के बिना भी में तुम्हें सजा सकता हूं, मैं एक लेखक हूं, अपने लफ्जों से ही दुल्हन बना सकता हूं।