'हनुमान' का - टीजर रिलीज होते ही मचा Internet पर हल्ला

Ind Hindi Tech

Lined Circle
Lined Circle

Hanuman

प्रशांत वर्मा निर्देशित 'हनुमान' में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार लीड रोल में हैं। 

Image Credit

Youtube.com

फिल्म में पौराणिकता और आधुनिकता का अद्भुत संगम दिख रहा है!

Image Credit

Youtube.com

फिल्म 'हनुमान' का टीजर रिलीज हो गया है और इसमें भी वीएफएक्स की जमकर इस्तेमाल हुआ है।

Image Credit

Youtube.com

आरकेडी स्टूडियोज के बैनर तले बन रही फिल्म 'हनुमान' की कहानी निर्देशक प्रशांत वर्मा ने ही लिखी है.

Image Credit

Youtube.com

इस फिल्म 'हनुमान' में तेजा सज्जा लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

Image Credit

Youtube.com

इस टीजर में बेकग्राउंड में संस्कृत के श्लोक दोहराए जा रहे हैं

Image Credit

Youtube.com

ट्विटर पर यूजर्स जमकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- इंडियन सिनेमा की अगली बड़ी पेशकश।

Image Credit

Youtube.com

फिल्म की कहानी अंजनाद्री गांव में स्थापित है

Image Credit

Youtube.com

फिल्म 'हनुमान' के 1 मिनट 41 सेकेंड के टीजर की शुरूआत राम नाम की ध्वनि के साथ होती है.

Image Credit

Youtube.com

फिल्म की पहली झलक में पौराणिकता और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.

Image Credit

Youtube.com

फिल्म 'हनुमान' का बजट महज 17 करोड़ रुपए है

Image Credit

Youtube.com

लोगों ने इस फिल्म के वीएफएक्स को शानदार बताया है और इसी अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

Image Credit

Youtube.com

यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।

Next Story

FIFA World Cup: ब्राजील की हार के बाद नेमार ने दिए रिटायरमेंट के संकेत