A short message to all of you, on the occasion of Friendship Day.

Table Of Contents
Happy Friendship Day
कोई दिखावा नहीं,
कोई छलावा नहीं,
तेरे संग मैं…
मैं रह पाता हूँ,
कुछ सोचता नहीं,
कुछ छुपाता नहीं
तुझसे मैं…
सब कह पाता हूँ,
जब जब किसी बात से मैं
बेचैन हो जाता हूँ
तो तेरी नौटंकियांँ ही हैं
जिनके कारण मैं
वापस से हंस पाता हूँ,
कभी कभी तेरी बातों में मुझे
मेरी परेशानियों का हल मिल जाता है,
तो कभी तेरी बात मानना ही
मेरे लिये परेशानी का सबक बन जाता है
वैसे तो पागल है तू
पर फिर भी मेरे लिये…
बेहद खास है,
तुझसे ही इस दिल को
सुकून का एहसास है,
तुझे चिढ़ाना, तुझे सताना
अब मुझे भी हर दिन
ज़रूरी सा लगता है,
उड़ा ना लूँ जब तक मज़ाक तेरा
मेरा मन भी फ़िर कहां ही लगता है,
अब बस यही ख्वाहिश है कि
ये “दोस्ती” हमारी…
यूँ ही ज़िंदगी भर चलती रहे,
बदलती है जो अगर ये दुनियाँ
तो फ़िर बेशक बदलती रहे।।
LOVE YOU DOSTO 🖤
अजनबी थे, एक वक़्त पर हम दोनों,
अजनबी थे, एक वक़्त पर हम दोनों,
पर अब, मेरी ज़िंदगी का हिस्सा हो तुम,
दोस्ती जब से हुई है मेरी तुमसे,
उस पल से ज़िंदगी का
सबसे हसीं किस्सा हो तुम…
यूँ तो पहले भी, कई दोस्त थे मेरे,
पर उन सबसे जुदा हो तुम,
लगता है ऐसा कि…
मांगी हुई कोई दुआ हो तुम,
मेरी ज़िंदगी का सबसे हसीं किस्सा हो तुम…
अब से हर राह पर मेरी मेहरमां हो तुम,
जो कभी ना भूलूंगा वो दास्तां हो तुम,
हमारी दोस्ती का हसीं किस्सा हो तुम,
मेरी ज़िंदगी का अब हिस्सा हो तुम…!!!
Thank You for Reading This Out ☺️
Also Read:- छठ पूजा हिंदी कविता | Chhath Puja Poem In Hindi