Photo को MB से KB में Compress कैसे करें? Easy Ways To Compress Images Without Losing Quality

Photo को MB से KB में convert कैसे करें, अगर आपके मन में भी यही ये प्रश्न है तो इसका उतर आज़ हम आपको बिलकुल सरल शब्दों में देंगे ।

आजकल के इस बदलते दौर में टेक्नोलॉजी भी धीरे धीरे Advanced होते जा रहे हैं, आजकल बाजार में महंगे से महंगे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, और जब भी हम उससे तस्वीरे लेते हैं तो उस image की size भी बहुत ज्यादा होते हैं, जिससे की हमारे फ़ोन का स्टोरेज़ भी ज्यादा भरता है।

कई बार हमे कम size वाले इमेजेस को हमे अपलोड करना होता है, जैसे की कोई फॉर्म भरते समय, या भी website पर, ऐसे में उस image को Kb में कन्वर्ट करना हमारे लिए एक चिंता का विषय बन जाता है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप भी बहुत आसानी और कम समय में बड़े से बड़े इमेज़ को छोटे से छोटे साइज में convert कर सकते वो भी बिलकुल फ़्री में, और तो और इससे आपके images की quality में भी कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा।

Online Image Compressor Websites

Internet पर आज़ बहुत सारे ऐसे वेबसाइट भरे पड़े हैं, जिसकी मदद से आप किसी भी इमेज़ को kb में कनवर्ट कर सकते हैं।

उसी में से एक वेबसाइट है Squoosh , इस app की मदद से आप इमेज़ की साइज को compress करने के साथ साथ उस इमेज़ की फॉर्मेट को भी change कर सकते हैं, जैसे की PNG, WEBP, JPG ,AVIF, Browser JPEG, Browser PNG, OXI PNG, Moz JPEG अन्य सारे।

और तो और आप इसमें अपने मन मुताबिक भी इमेज़ का साइज़ बढ़ा और घटा सकते हैं, वो भी चन्द मिनटों में और बिलकुल फ़्री।

search icon
search icon

इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह की login या Signup करने की जरूरत नहीं पड़ता, आपको बस अपने डिवाइस के गैलरी से इमेज़ अपलोड या फिर किसी लिंक से इमेज़ को अपलोड करना है, और बाकी का बचा हुया, काम यह website आपको ख़ुद ब खुद कर दे देगा।

इस website में अन्य features भी हैं जैसे

  • Compress photos
  • Resize
  • Convert photo format
  • Material design color
  • Keep original quality

Pros

  • किसी भी तरह की Login या Sign up करने की कोई भी जरूरत नही।
  • कोई गोपनीयता मुद्दा नहीं
  • सुरक्षित
  • इस्तेमाल करने में बिल्कुल आसान
  • कोई गोपनीयता मुद्दा नहीं
  • तेज और विश्वसनीय

Cons

  • इस्तेमाल के लिए इंटरनेट कनेक्शन चाहिए
  • आप वहां विज्ञापन देख सकते हैं।

    Photo Compress करने वाला App

    अगर आप image resize या compress करने के लिए किसी app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Photo And Picture Resizer application का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह Application गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ़्री उपलब्ध हैं, इस app को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा install किया जा चुका है, और तो और इसका Rating भी काफ़ी अच्छा हैं ।

    4.2 Rating के साथ यह एप्लीकेशन one of the best Applications में से एक है, जिसकी मदद से आप किसी भी image ko कम से कम समय में और बहुत ही आसानी से किसी भी image को Kb में convert कर सकते हैं।

    इस app की मदद से आप इमेज़ को resize करने के साथ साथ उसका Dimension भी बदल सकते है, और तो और यह app आपको इमेज को एडिट करने का भी सुविधा उपलब्ध कराता है, तो आप इस app को किसी भी इमेज़ को mb से Kb में कन्वर्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल जरूर से ज़रूर करे।

    paint brush
    paint brush

    इस app में अन्य features भी दिए हुए हैं जैसे

    • Compress photos
    • Resize
    • Crop
    • Convert photo format
    • Color picker
    • Material design color
    • Bulk image compression
    • Auto compression
    • Resize mode percentage & Pixel
    • Keep original quality

    Pros

    • यह एप्लीकेशन आपके data को किसी भी third party App या website के साथ आपके data को साझा नही करता है।
    • उपयोग करने के लिए बिलकुल फ़्री
    • प्रयोग करने में आसान
    • सुरक्षित
    • तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय
    • उपयोग के लिए कोई इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक नहीं है।
    • उपयोग के लिए कोई इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक नहीं है।
    • आसान इंटरफ़ेस

      Cons

      • विज्ञापन आपके लिए काफी परेशान करने वाला हो सकता है ।
      • डेटा मिटाया नहीं जा सकता ।

        Offline Compress करने का Software

        अगर आप अपने images को अपने laptop या फिर अपने कंप्यूटर की मदद से compress या फिर resize करना चाहते हैं तो ये काम आप अपने laptop या कंप्यूटर से बिलकुल आसानी से कर सकते हैं।

        Method 1

        अगर आपके laptop या कंप्यूटर में Microsoft Office पहले से ही इंस्टॉल हैं तो आपके इसके लिए किसी और सॉफ्टवेयर का जरुरत नहीं पड़ने वाला है , माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस हमे पहले से ही इंस्टॉल एक Software प्रदान करता है जिसका नाम है, “Microsoft Picture Manager” यह सॉफ्टवेयर आपको इमेज़ compress करने के साथ साथ और भी कई सारे सुविधाएं उपलब्ध कराता है, जैसे की ईमेल Compress, Resize इमेज़ आदि।

        search icon
        search icon

        अगर आप इस software को कैसे use करने के विषय मे ज्यादा जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर माइक्रोसाफ्ट के वेबसाइट से और अधिक जानकारी ले सकते हैं।

        Pros

        • प्रयोग करने में आसान
        • इसका इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है
        • भरोसेमंद सॉफ्टवेयर
        • फ़्री to Use
        • तेज और सुरक्षित
        • कोई विज्ञापन नहीं

        Cons

        • इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत है
        • शुरुआती लोगों के लिए इसका उपयोग करना अनुपयुक्त हो सकता है

        Method 2

        Using MS Paint to Resize an Image, अक्सर लोग Ms Paint का इस्तेमाल केबल drawing purpose के लिए ही use करते हैं, लेकिन Microsoft Paint हमे इसके अलावा भी बहुत सारे सुविधाएं उपलब्ध कराता है, जैसे की compress Image, Resize Image, crop, Colour Change, और भी बहुत सारे Image Editing Tools.

        अगर आप इस tool को कैसे use करने के विषय मे ज्यादा जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर और अधिक जानकारी ले सकते हैं।

        Pros

        • प्रयोग करने में आसान
        • इसका इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है
        • भरोसेमंद सॉफ्टवेयर
        • फ़्री to Use
        • तेज और सुरक्षित
        • कोई विज्ञापन नहीं

        Cons

        • इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत है
        • शुरुआती लोगों के लिए इसका उपयोग करना अनुपयुक्त हो सकता है

        Method 3

        Microsoft Picture Manager और Ms Paint के अलावे भी कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर फ़्री में उपलब्ध हैं जैसे की

        इन सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसके Official Website को विजिट्स कर सकते हैं।

        Photoshop logo displaying in the Computer screen
        Photoshop logo displaying in the Computer screen

        Also Read

        निष्कर्ष ( Conclusion)

        उम्मीद है आज़ के बाद आपको अब से कभी भी Image को Compress या फिर Resize करने में किसी भी प्रकार का समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।

        ऐसे ही अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को Subsribe या फिर अपने होम Screen या फिर bookmark कर सकते हैं, ताकि हमारा जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचे।

        अगर आपके हमारे द्वारा दिए गए ये जानकारी पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ज़रूर Share, करे ताकि वो भी “Photo को MB से KB में Compress कैसे करें? Easy Ways To Compress Images Without Losing Quality” की जानकारी से वंचित न रहे।

        धन्यवाद!

        Frequently Asked Questions

        क्या हम image को पेंट में कम्प्रेस कर सकते हैं?

        बिल्कुल, आप बहुत ही आसानी से किसी भी image को माइक्रोसॉफ्ट paint की मदद से किसी भी इमेज़ को Compress और Resize कर सकते हैं।

        मैं JPEG फ़ोटो का फ़ाइल आकार कैसे कम करूँ?

        आप अपने JPEG इमेज़ को Compress करने के लिए तरह तरह, के tools अपने सुविधा अनुसार उपयोग कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए information को पढ़ सकते है।

        क्या हम किसी पिक्चर साइज को कंप्रेस कर सकते हैं?

        निश्चित रूप से आप एक इमेज को कंप्रेस या रीसाइज कर सकते हैं ।

        Leave a Reply

        This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

        Loose Belly Fat By 6 Proven ways Gauri Khan shares romantic photos with Shah Rukh Khan. RCB vs SRH: A Clash of Titans STOP USING THIRD PARTY APPS TO HIDE YOUR PHOTOS AND VIDEOS How to get Safari’s privacy features in Chrome.
        %d bloggers like this: